जनचौपाल में पारा शिक्षकों ने खोली सरकार की पोल

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : सोमवार को सदर प्रखंड के मदनमोहनपुर, मानिकापाड़ा, जमशेरपुर प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 07:03 PM (IST)
जनचौपाल में पारा शिक्षकों ने खोली सरकार की पोल
जनचौपाल में पारा शिक्षकों ने खोली सरकार की पोल

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : सोमवार को सदर प्रखंड के मदनमोहनपुर, मानिकापाड़ा, जमशेरपुर पंचायत में जनचौपाल लगाकर पारा शिक्षकों ने सरकारी नीतियों की पोल खोली। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने का कहा कि आज आम नागरिकों को जागना होगा और सरकार से पूछना होगा कि पारा शिक्षक के साथ सरकार वार्ता करके समस्या का समाधान क्यों नहीं करती है? विद्यालय विलय के नाम पर सरकार गरीब जनता को ठगने का काम कर रही है और बच्चों को निरक्षर बनाए रखने के लिए सरकार विद्यालय विलय का कार्य कर रही।

प्रखंड अध्यक्ष केताबुल शेख ने कहा कि झारखंड सरकार ने मजबूर कर दिया है कि हम सब पारा शिक्षक आमजनता के बीच जाकर भाजपा की पोल खोलें। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों का यदि 17 जनवरी तक स्थायीकरण नहीं किया गया तो 19 जनवरी को अमित शाह के आगमन पर पारा शिक्षक काला झंडा खिलाकर अपना विरोध जताएंगे। प्रखंड सचिव अब्दुल सलीम ने कहा कि सरकार के पास अभी भी समय है जल्द से जल्द पारा शिक्षकों को स्थायी करें और सम्मानजनक वेतनमान दें अन्यथा आने वाले आम चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएंगे।

सचिव ने कहा कि आमजनता को सोचना होगा कि पारा शिक्षकों की नियुक्ति के पूर्व शैक्षणिक प्रतिशत क्या था और पारा शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अभी देखिये शैक्षणिक दर क्या हैं? पारा शिक्षकों ने घर-घर जाकर बच्चों को बुलाकर विद्यालय लाने का कार्य किया हैं। इसलिए आज झारखंड में शिक्षा का प्रतिशत बढ़ा है। चौपाल को कई अन्य शिक्षकों ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी