रूट चार्ट तैयार कर करें मतदान केंद्र का निरीक्षण

डीसी कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:47 PM (IST)
रूट चार्ट तैयार कर करें मतदान केंद्र का निरीक्षण
रूट चार्ट तैयार कर करें मतदान केंद्र का निरीक्षण

जागरण संवाददाता,पाकुड़: डीसी कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव को ले सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वह संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

प्रखंडवार सभी वीडियो से विभिन्न मतदान केंद्रों के निरीक्षण संबंधी जानकारी ली। कहा कि मतदान केंद्र सत्यापन रूट चार्ट तैयार कर लें और उसी रूट के अनुसार मतदान केंद्रों का सत्यापन करें ताकि कहीं किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा अगर रूट चार्ट में कहीं कोई त्रुटि है तो उसे दुरुस्त कर लें रूट चार्ट के अनुसार ही मतदान कर्मी मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर जाएंगे। इसलिए मतदान कर्मियों को कहीं किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह वीडियो द्वारा कितने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। लिट्टीपाड़ा वीडियो ने उपायुक्त को विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचित पदाधिकारियों को मतदान केंद्र सत्यापन के दौरान जानकारी व तस्वीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को नियमित उपलब्ध कराने को कहा। उन्हें प्रखंडों में प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर स्थानीय स्तर पर सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को वोटिग करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसे सभी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेबकास्टिग वाले मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया। ऐसे केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ मतदाताओं को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने वीडियो थाना प्रभारी व एसडीपीओ को सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को ले मैपिग करने को कहा। मतदानकर्मियों व सुरक्षा बलों के ठहराव के लिए चयनित कलेक्टरों की सूची निर्वाचन कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

वहीं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि ईवीएम के साथ पुलिस बल को टैग कर दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव में जिला पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ व जैप के जवान भी तैनात रहेंगे। उन्होंने सभी सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन कोषांग द्वारा जारी पुस्तक में दिए गए दिशा-निर्देश को अच्छे ढंग से पढ़ने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को 107, 113 और 116 की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया।

मौके पर डीसी एसपी के अलावा उप विकास आयुक्त रामनिवास यादव सह निर्वाचन पदाधिकारी जय किशोर प्रसाद निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर रवींद्र चौधरी, आईटीडीए निदेशक डॉक्टर ताराचंद्र समेत विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी थाना प्रभारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य थे।

chat bot
आपका साथी