त्योहर के दिन अराजकतत्वों पर रहेगी नजर

महेशपुर (पाकुड़) थाना परिसर में ईद को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 08:58 AM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 06:51 AM (IST)
त्योहर के दिन अराजकतत्वों पर रहेगी नजर
त्योहर के दिन अराजकतत्वों पर रहेगी नजर

महेशपुर (पाकुड़) : थाना परिसर में ईद को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी रत्नेश मिश्रा ने की। थाना प्रभारी ने त्योहार के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। संवेदनशील स्थानों के विषय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की राय ली गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार के दिन अराजकतत्वों पर पैनी नजर रहेगी। अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि त्योहार के दिन कहीं भी अशांति की बात सामने आए तो पुलिस को तुरंत सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहार के दिन प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी व जवानों को तैनात किया जाएगा। इस मौके पर एसआइ देवानंद प्रसाद, एएसआइ अखिलेश प्रसाद, अरुण दूबे, सुरेश उरांव, लक्ष्मण राय, अखिलेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद भगत, अमित अग्रवाल, पप्पू अंसारी, सेंटू शेख, बबिता मरांडी, मरांग टुडू, नकुल भंडारी, बाबूरुली हेम्ब्रम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी