नक्सल प्रभावित इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर रखें नजर : एसपी

पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 09:22 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 09:22 AM (IST)
नक्सल प्रभावित इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर रखें नजर : एसपी
नक्सल प्रभावित इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर रखें नजर : एसपी

पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने की। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण व चोरी पर रोक को रणनीति बनाई गई। अपराध नियंत्रण को लेकर थानेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए। नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में एलआरपी पर चर्चा की गई। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानेदारों को अपराध नियंत्रण को लेकर सजग रहना चाहिए। अपराध नियंत्रण के लिए नियमित रूप से दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती करें। अवैध विस्फोटक पदार्थ परिवहन पर अंकुश लगाएं। अवैध तरीके से संचालित खदान व क्रशर पर शिकंजा कसें। बाइक चोरी रोकने के लिए थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाएं। जनता के साथ समय समय पर बैठक कर सुझाव लें। फरियादी की फरियाद सुन उसका निष्पादन करें। बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने कहा कि थानेदार स्वयं बैंकों में जाकर सुरक्षा का जायजा लें। बैंक अधिकारियों को सीसीटीवी लगाने का निर्देश दें। नक्सल प्रभावित थाना लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया के थानेदारों को निर्देश दिया कि अपने-अपने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। कोयला चोरी पर हर हाल में अंकुश लगाएं। कोयला चोरी की शिकायत मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी। पुलिस उपाधीक्षक नवनीत हेम्ब्रम, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र राम, नगर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संतोष कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी बीके ¨सह, हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी