डीटीओ कार्यालय में दिनभर लगा रहा ताला

संवाद सहयोगी पाकुड़ जिला परिवहन कार्यालय में मंगलवार को दिनभर ताला बंद रहा। इस कारण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 10:26 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:56 AM (IST)
डीटीओ कार्यालय में दिनभर लगा रहा ताला
डीटीओ कार्यालय में दिनभर लगा रहा ताला

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जिला परिवहन कार्यालय में मंगलवार को दिनभर ताला बंद रहा। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय से डीटीओ कार्यालय पहुंचे लोगों को बिना कार्य कराए ही घर वापस लौटना पड़ा। ग्रामीण राजेश साह, अमरदीप कुमार, सोनू कुमार, महेश प्रसाद, अमित कुमार, अनिल टुडू सहित अन्य ने बताया कि सुबह 10 बजे अपने काम को लेकर डीटीओ कार्य पहुंचे थे। परंतु डीटीओ कार्यालय का ताला बंद रहने के कारण हमलोगों का काम नहीं हो पाया। हमलोगों ने डीटीओ कार्यालय खुलने का घंटों इंतजार किया। लेकिन डीटीओ कार्यालय में दिनभर ताला लटका रहने से निराश होकर अपने घर लौटना पड़ा। डीटीओ कार्यालय बंद रहने के कारण वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राईविग लाइसेंस सहित अन्य कार्य पूरी तरह से बाधित रहा। डीटीओ कार्यालय में अपने कार्य करने के लिए सुबह से लोगों की काफी भीड़ देखी गई। डीटीओ कार्यालय बंद रहने के कारण लोगों में काफी नाराजगी देखी गई।

--------

वर्जन

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीटीओ कार्यालय के सभी कर्मचारी के बाजार समिति स्थित वाहन कोषांग में रहने के कारण डीटीओ कार्यालय बंद था। यहां का कार्य पूरा होने के बाद कर्मचारियों को डीटीओ कार्यालय भेज दिया जाएगा।

रवींद्र चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पाकुड़

chat bot
आपका साथी