लाखों से बने शौचालय में लटक रहा ताला

पाकुड़ नगर विकास विभाग की ओर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 में लाखों की लागत से बन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:22 AM (IST)
लाखों  से बने शौचालय में लटक रहा ताला
लाखों से बने शौचालय में लटक रहा ताला

पाकुड़ : नगर विकास विभाग की ओर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 में लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है। इस ारण लोगों को शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुहल्ला निवासी बजले अहमद, शमसुल शेख, नाजीर शेख, सलाम शेख, अब्दुल शलीम सहित अन्य ने बताया कि वर्ष 6 मार्च 2018 को सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया था। इसके बाद से सामुदायिक शौचालय बंद पड़ा है। शौचालय की देखरेख का जिम्मा देवघर के रुद्ध एजेंसी को दिया था। परंतु एजेंसी की लापरवाही के कारण सामुदायिक शौचालय में ताला लटका हुआ है। मुहल्ले के लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं। शौचालय का भवन भी जर्जर हो गया है। स्थानीय लोंगों ने सामुदायिक शौचालय को नियमित रूप से चालू रखने की मांग की है।

--------

वर्जन

एजेंसी की लापरवाही के कारण सामुदायिक शौचालय में ताला लटका हुआ है। सामुदायिक शौचालय का री-टेंडर करने को लेकर विचार किया गया है। जल्द ही री-टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

संपा साहा, अध्यक्ष, नगर परिषद पाकुड़

chat bot
आपका साथी