यात्रीयों की हर सुविधा का रखें ख्याल: डीआरएम

संवाद सहयोगी, पाकुड़: हावड़ा मंडल के रेल प्रबंधक मो. इशहाक खान ने शनिवार की शाम को प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 07:35 PM (IST)
यात्रीयों की हर सुविधा का रखें ख्याल: डीआरएम
यात्रीयों की हर सुविधा का रखें ख्याल: डीआरएम

संवाद सहयोगी, पाकुड़: हावड़ा मंडल के रेल प्रबंधक मो. इशहाक खान ने शनिवार की शाम को पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने चालक र¨नग रूम, स्टेशन प्रबंधक कक्ष, वीआइपी कक्ष, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पाíकंग स्टेंड सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने चालक र¨नग रूम में बनाए गए कक्षों में कई खामियां निकाली। उन्होंने र¨नग रूम की खामियों को दूर करने का निर्देश दिया। कहा कि स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सफाई व्यवस्था को लेकर स्टेशन प्रबंधक को विशेष ध्यान देने की बात कही। स्टेशन में यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। इसको लेकर भी डीआरएम ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाए। टिकट काउंटर में यात्रियों को टिकट लाने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो। कहा कि 12 जनवरी को जीएम द्वारा पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण किया जाएगा। इसी को लेकर पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण किया गया। मौके पर एडीआरएम एस. नरेला, डीओएम ओपी रोशन कुमार, सीजेएम जेएन साह, एलआइ इंस्पेक्टर डी मजूमदार, स्टेशन प्रबंधक देवीधन हेम्ब्रम, आरपीएम इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र राम के अलावा रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी