पत्रकार ने एसडीपीओ के मोबाइल से फोन कर थानेदार को धमकाया

पाकुड़ : जिले के एक राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार ने सोमवार को एसडीपीओ श्रवण कुमार के मोब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 08:25 PM (IST)
पत्रकार ने एसडीपीओ के मोबाइल से फोन कर थानेदार को धमकाया
पत्रकार ने एसडीपीओ के मोबाइल से फोन कर थानेदार को धमकाया

पाकुड़ : जिले के एक राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार ने सोमवार को एसडीपीओ श्रवण कुमार के मोबाइल से फोन कर मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार को 24 घंटे के अंदर थानेदार के पद से हटाने की धमकी दी है। मुफस्सिल प्रभारी ने मंगलवार को एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल से लिखित शिकायत की है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने शिकायती पत्र में कहा है कि 23 अप्रैल को करीब 11:30 बजे मेरे निजी मोबाइल नंबर 8002281710 पर एसडीपीओ श्रवण कुमार ने अपने मोबाइल नंबर 9006525435 से फोन कर आदेश दिया कि राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार से बात कर लीजिए। बाद में एसडीपीओ के मोबाइल से पत्रकार ने फोन कर साजिश के तहत 24 घंटे के अंदर थानेदार पद से हटवाने की धमकी दी। इसके पूर्व भी पत्रकार ने मिलने व ध्यान देने की बात कही थी। साथ ही आर्थिक लाभ पहुंचाने को कहा था। छोटी बात समझ कर अब तक बातों को नजरअंदाज करता रहा। लेकिन, हद तब हो गई जब मेरे वरीय पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल से धमकी दी गई। इससे मेरे मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया गया। थाना प्रभारी के सरकारी काम में बाधा डालने का भी प्रयास किया गया है। इस संबंध में एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि थानेदार ने पत्र लिखकर शिकायत की है। मामले की जांच कराई जाएगी, इसके बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी