झामुमो-आजसू ने एक दूसरे के खिलाफ की शिकायत

संवाद सूत्र पाकुड़िया (पाकुड़) चुनाव प्रचार के दौरान गलत तरीके से चुनाव प्रचार करने को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:19 AM (IST)
झामुमो-आजसू ने एक दूसरे के खिलाफ की शिकायत
झामुमो-आजसू ने एक दूसरे के खिलाफ की शिकायत

संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़) : चुनाव प्रचार के दौरान गलत तरीके से चुनाव प्रचार करने को लेकर झामुमो व आजसू प्रत्याशी ने थाने में अलग-अलग लिखित शिकायत की है। आजसू प्रत्याशी सुफल मरांडी ने शिकायती पत्र में कहा है कि झामुमो के प्रचार वाहन जेएच 04 सी 6562 में डीजे लगाकर झामुमो कार्यकर्ता नाजिर मरांडी जोंका-तेतुलिया रोड पर रविवार को उनके विरुद्ध गलत तरीके से प्रचार कर रहा था। वहीं झामुमो की ओर से डीजे ऑपरेटर पलियादाहा गांव निवासी राहुल शेख ने शिकायती पत्र में कहा है कि आजसू पार्टी के तीन समर्थकों ने प्रचार वाहन को रोककर जबरन चुनाव प्रचार कार्य बंद करा दिया। आजसू समर्थकों ने लाठी-डंडा से हमला भी किया। थाना प्रभारी बज्रकिशोर सिंह ने कहा कि दोनों मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी