अधिक राशि वसूलीे में डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट

पाकुड़ शहर के गोकुलपुर व मौलाना चौक के समीप संचालित नगर परिषद के टोल टैक्स केंद्र मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:14 AM (IST)
अधिक राशि वसूलीे में डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट
अधिक राशि वसूलीे में डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट

पाकुड़: शहर के गोकुलपुर व मौलाना चौक के समीप संचालित नगर परिषद के टोल टैक्स केंद्र में वाहन प्रवेश के नाम पर लेसी शिवम इंटरप्राईजेज के द्वारा कथित रूप से अधिक राशि वसूले जाने के मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने डीसी कुलदीप चौधरी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। जांच रिपोर्ट में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया है कि कनीय अभियंता निमाई सरकार से गोकुलपुर व मौलाना चौक स्थित टोल ट्रैक्स केंद्र की जांच करायी गई है। इसके साथ ही लेसी शिवम इंटरप्राइजेज पाकुड़ से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जांच के क्रम में टोल ट्रैक्स में रसीद पर अधिक राशि वसूलने की बात स्पष्ट दिखी है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मामले को लेकर डीसी ने दिशा-निर्देंश मांगा गया है। डीसी के निर्देश पर लेसी पर कार्रवाई की जाएगी।

बताते चले की लेसी शिवम इंटरप्राइजेज के द्वारा गोकुलपुर व मौलाना चौक पर स्थित टोल टैक्स में वाहनों से अधिक राशि वसूली करने का मामला प्रकाश में आया था। मामले को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी ने संज्ञान में लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया था। जांच के बाद डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपी है।

chat bot
आपका साथी