प्रतिष्ठानों में लगाएं सीसीटीवी कैमरा

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : थाना परिसर में रविवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख व्यवसायिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 05:05 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 05:05 PM (IST)
प्रतिष्ठानों में लगाएं सीसीटीवी कैमरा
प्रतिष्ठानों में लगाएं सीसीटीवी कैमरा

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : थाना परिसर में रविवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व पेट्रोल पंप के मालिकों की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीपीओ शशि प्रकाश ने की।

एसडीपीओ ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय के सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों व पेट्रोल पंप में हर हाल में सीसीटीवी लगाएं। इसपर व्यवसायियों ने प्रतिष्ठानों में शीघ्र सीसीटीवी लगाने का वादा किया। एसडीपीओ ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई जाएगी। चौक-चौराहों पर चौकीदारों की तैनाती रहेगी। प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों का नंबर लिखवाया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अपराध की जानकारी पुलिस को तुरंत मिल सके। बैंक तथा स्कूलों की भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। मौके पर पुलिस निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार पांडेय, थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ¨सह, अवर निरीक्षक नागेन्द्र चौधरी, खदी कुजूर, सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश पासवान, प्रमोद कुमार, बसंत कुमार ¨सह, लालमोहन खड़िया, शशिकांत ठाकुर, अरुण दूबे सहित अन्य थे।

chat bot
आपका साथी