मनमाना कीमत वसूल रहे हैं दुकानदार

जागरण संवाददाता पाकुड़ लॉकडॉउन का सबसे अधिक फायदा सब्जी फल और राशन दुकानदार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 05:13 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 05:13 PM (IST)
मनमाना कीमत वसूल रहे हैं दुकानदार
मनमाना कीमत वसूल रहे हैं दुकानदार

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : लॉकडॉउन का सबसे अधिक फायदा सब्जी, फल और राशन दुकानदार उठा रहें हैं। दुकानदार अधिक कीमत पर सामान बेच रहें हैं। दुकानदार यह भी अफवाह फैला रहे है कि दूसरे राज्यों और जिलों में स्टॉक समाप्ति के कगार पर पहुंच चुका है। दुकानदारों के अफवाह से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग जरूरत से अधिक सामान खरीद रहें हैं। सब्जी मार्केट में सुबह से ही खरीददारों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। आलू, बैगन, गाजर, गोभी, प्याज, लहसुन, साग सहित अन्य सभी प्रकार की सब्जियों की कीमत में भारी उछाल है। लोगों के पास कोई विकल्प नहीं रहने के कारण अधिक कीमत पर खरीदने को मजबूर हैं। राशन की सामानों में चावल, आंटा, मैदा, सूजी सहित अन्य सभी सामानों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो गई है। एक दुकानदार ने बताया कि आटा की कीमत में प्रति पांच किलो में 10 से 30 रूपये तक की वृद्धि हुई है। माल की कीमत में उपर से ही बढ़ोत्तरी हुई है। सरसो तेल भी दस रुपये लीटर में महंगा हो गया है। यही स्थिति दाल की भी है।

--------------------------------------

वर्जन.. दर निर्धारित कर दिया गया है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। दुकानदारों को चेतावनी दी जाएगी कि वे मनमाना कीमत न लें। प्रभात कुमार, एसडीओ

पाकुड़

chat bot
आपका साथी