ईवीएम -वीवीपैट को अलग-अलग रखा

पाकुड़ विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन (ईवीएम) व वीवीपैट का पह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 06:17 AM (IST)
ईवीएम -वीवीपैट को अलग-अलग रखा
ईवीएम -वीवीपैट को अलग-अलग रखा

पाकुड़: विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन (ईवीएम) व वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी राम निवास यादव, अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ. ताराचंद्र, एसडीओ प्रभात कुमार, डीसीएलआर रवींद्र चौधरी,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार, डीआइओ ऋतुराज, यूआइडी के रितेश श्रीवास्ताव, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

1218 बीयू-सीयू व 1320 वीवीपैट का हुआ रेंडमाइजेशन

जिले के कुल 1014 बूथों के लिए कुल 1218 बैलेट व कंट्रोल यूनिट तथा 1320 वीवीपैट मशीन चाहिए। 20 फीसद बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट को और 30 फीसद वीवीपैट मशीन को रिजर्व रखना है। जरूरत अनुसार सभी बीयू-सीयू व वीवीपैट का रेंडमाइजेशन कर विधानसभा वार अलग किया गया। अभी तक समाहरणालय में बने भंडार गृह में सभी ईवीएम, वीवीपैट को रखा गया था। लेकिन, अब विधानसभा वार संबंधित एआरओ के नेतृत्व में ईवीएम - वीवीपैट को रखा गया।

मौके पर राजनीतिक पार्टियों से सीपीआइ (एम) के नादेर हुसैन, आजसू के सोनू आलम, राजद के सुरेश अग्रवाल, झाविमो के अमृत पांडेय, भाजपा के बलराम दूबे व झामुमो के एम आलम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी