स्कूलों में व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर

संसूमहेशपुर(पाकुड़) प्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी में सोमवार को प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 11:43 PM (IST)
स्कूलों में व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर
स्कूलों में व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर

संसू,महेशपुर(पाकुड़) : प्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी में सोमवार को प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सात विद्यालयों उत्क्रमित मध्य विद्यालय दमदमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़कियारी, मध्य विद्यालय चांदपुर, मध्य विद्यालय शहरग्राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रतापपुर, प्राथमिक विद्यालय सिलमपुर के प्रधान शिक्षक, अध्यक्ष, एसएमसी के सदस्य, संयोजिका, संबंधित पंचायत के मुखिया के अलावा प्रखंड प्रमुख धनेश्वर हेंब्रम एवं बीईईओ भरत कुमार उपस्थित थे।

जनसुनवाई में सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्य अनंत कुमार, अविनाश कुमार, मुकूल कुमार दे, प्रसेनजीत कुमार, फारुख शेख ने एमडीएम के अलावा एसएमसी की बैठक संबंधित अन्य विषय पर चर्चा की। विद्यालय के बच्चों को नीचे बैठकर मध्यान भोजन खिलाने का मामला आया। दिया गया कि एसएमसी सदस्य विकास मद से दरी खरीद कर बच्चों को बैठाकर मध्यान भोजन खिलाएं। साथ ही विद्यालय के एसएससी सदस्यों की बैठक नियमित नहीं होने का मामला भी अंकेक्षण में सामने आया। एसएमसी के सदस्यों ने बताया कि सीआरपी के द्वारा उन लोगों को प्रशिक्षण नहीं दिया गया। जजिला स्तरीय बैठक में प्रशिक्षण दिए जाने का प्रतिवेदन साक्ष्य दिखाने का निर्देश सीआरपी को दिया गया।

chat bot
आपका साथी