भटक कर डुंगरीटोला जंगल पहुंचा हाथी

जागरण संवाददाता पाकुड़ मतवाला हाथी लिट्टीपाड़ा व बरहड़वा प्रखंड के गुमानी इलाके में आत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:18 PM (IST)
भटक कर डुंगरीटोला जंगल पहुंचा हाथी
भटक कर डुंगरीटोला जंगल पहुंचा हाथी

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : मतवाला हाथी लिट्टीपाड़ा व बरहड़वा प्रखंड के गुमानी इलाके में आतंक मचाने के बाद बुधवार को सदर प्रखंड के कालिदारपुर डुंगरीटोला के जंगल में पहुंचा। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। हाथी जंगल स्थित कंटीलें झाड़ी में फंसा हुआ है। हाथी को देखने के लिए आसपास इलाके से भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम तक हाथी कंटीलें झाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया था। हाथी के डर से अधिकतर लोग अपने-अपने घर में दुबके हैं। हाथी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मतवाला हाथी दोपहर में डुंगरीटोला के जंगल में प्रवेश किया। इसके बाद जंगल स्थित कंटीलें झाड़ी के बीच फंस गया। हाथी झाड़ी से निकलने का प्रयास करता रहा, लेकिन देर शाम तक निकल नहीं पाया। जंगल के आसपास गांवों में दहशत का माहौल है। रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हाथी से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। घर के आसपास आग जलाकर रखें। गांव के लोग सामूहिक रूप से एक साथ रहें। हाथी भगाने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी