धनुषपूजा में चापाकल खराब, लोग परेशान

पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक धनुषपूजा के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 08:15 AM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:31 AM (IST)
धनुषपूजा में चापाकल खराब, लोग परेशान
धनुषपूजा में चापाकल खराब, लोग परेशान

पाकुड़: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक धनुषपूजा के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वार्ड में पेयजल का एक मात्र साधन चापाकल है और मुहल्ले में लगे दो चापाकल खराब हैं। इससे पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो रही है। इधर भीषण गर्मी में पानी की जुगत में लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मुहल्ले में एक ही चापाकल है, जहां से लोगों की प्यास बूझ रही है। इसमें भी दिनभर पानी लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। लोग रात में भी लंबी कतार में लग कर पानी भर रहे हैं। ग्रामीणों ने खराब पड़े चापाकल की मरम्मत को लेकर नगर परिषद से मांग की है।

----------

वर्जन

वार्ड में खराब चापाकल रहने की शिकायत नगर परिषद कार्यालय से की है। चापाकल दुरूस्त हो जाने पर लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा।

रतन सरदार, वार्ड पार्षद, नगर परिषद, पाकुड़

chat bot
आपका साथी