उपायुक्त ने किया जलापूर्ति योजना का निरीक्षण

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़): उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने रविवार को 217 करोड़ की बहुउद्देशीय जलाप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 05:32 PM (IST)
उपायुक्त ने किया जलापूर्ति योजना का निरीक्षण
उपायुक्त ने किया जलापूर्ति योजना का निरीक्षण

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़): उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने रविवार को 217 करोड़ की बहुउद्देशीय जलापूर्ति योजना के तहत लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा में बन रहे जलमीनार व पाइप लाइन बिछाने के कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बन रहे जलमीनार व कार्यालय का निरीक्षण किया । उन्होंने ठेकेदार को मार्च 2019 तक लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुछ गांवों में नल से शुद्ध पानी पिलाने की हिदायत दी। वहीं कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने ठेकेदार को जलमीनार, पाइप व अन्य कार्य में निर्धारित व अच्छी क्वालिटी का सामग्री लगाने का आदेश दिया। जबकि अमड़ापाड़ा के बरमसिया गांव के समीप बन रहे डेम का भी स्थल निरीक्षण किया। कार्यरत मजदूरों से ठेकेदार द्वारा कितना मजदूरी दी रही है इसकी भी पूछताछ की। कार्यरत मजदूरों ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें प्रति दिन 300 रुपये मिलता है। मौके पर डीपीआरओ प्रमोद कुमार झा, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील ¨सह,बीसीओ सत्येन्द्र कुमार व संवेदक का प्रबन्धक प्रवीण ¨सह भी साथ में थे।

chat bot
आपका साथी