अभिभावक बता कर साइब ठग ने लेखापाल के खाते से 13 हजार रुपये उड़ाया

जागरण संवाददाता पाकुड़ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) पाकुड़ शाखा के लेखापाल के बैंक खा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 05:15 AM (IST)
अभिभावक बता कर साइब ठग ने लेखापाल
के खाते से 13 हजार रुपये उड़ाया
अभिभावक बता कर साइब ठग ने लेखापाल के खाते से 13 हजार रुपये उड़ाया

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पाकुड़ शाखा के लेखापाल के बैंक खाते से साइबर अपराधी ने बीते तीन अक्टूबर को 13 हजार रुपया उड़ा लिया। लेखापाल बिहार के वैशाली थाना के अबुलहसनपुर गांव निवासी विकास कुमार ने मंगलवार को नगर थाना में अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

लेखापाल ने बताया कि तीन अक्टूबर की शाम करीब सात बजे उसके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 7568496195 से कॉल आया। कॉल करने वाला व्यक्ति अपने को कक्षा छह में अध्ययनरत छात्र दीपक का पिता बताया। कहा कि दीपक आपके स्कूल में पढ़ता है। स्कूल का फीस जमा करना है। अपना एकाउंट नंबर दीजिए। फोन करने वाले को दीपक का पिता समझकर उन्होंने अपना खाता नंबर दे दिया। उसके मोबाइल पर गूगल प्रोसेस से दो बार में क्रमश: दस हजार और पंद्रह सौ रुपये भेजने का मैसेज दिखाई दिया, लेकिन प्रोसेस पूरा नहीं हुआ था। इस कारण उसके खाते में एक रुपया भी क्रेडिट नहीं हुआ। इसके बाद उनसे खाता का बैलेंस चेक करने को कहा गया। जब अपने खाता का बैलेंस चेक किया तो देखा कि खाता से 13 हजार रुपया ट्रांसफर कर लिया गया है। इसके बाद जिस नंबर से फोन आया वह बंद हो गया। थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी