करोड़ों से बना स्वास्थ्य केंद्र अनुपयोगी

संसू, हिरणपुर(पाकुड़):प्रखंड के डांगापाड़ा में करोड़ों रूपये की लागत से निíमत स्वास्थ्य के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 12:31 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 12:31 AM (IST)
करोड़ों से बना स्वास्थ्य केंद्र अनुपयोगी
करोड़ों से बना स्वास्थ्य केंद्र अनुपयोगी

संसू, हिरणपुर(पाकुड़):प्रखंड के डांगापाड़ा में करोड़ों रूपये की लागत से निíमत स्वास्थ्य केंद्र आठ वर्ष बीत जाने के बावजूद संचालित नहीं हो पाया है। इससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग सरकारी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हैं। भवन निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 में 1.28 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण किया गया था। स्वास्थ्य केंद्र संचालित नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों ने वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री जनसंवाद में इसकी शिकायत की। शिकायत के आलोक में मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग हरकत में आया व तत्कालीन सिविल सर्जन ने निíमत भवन का जायजा लिया। इसके बाद इस केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। इसी के आलोक में वर्ष 2016 में इस भवन के जीर्णोद्धार के लिए लाखों रूपये खर्च किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कई उपकरण भी उपलब्ध कराए गए। इसके बावजूद स्वास्थ्य केंद्र शुरू नहीं हो सका है। यहां केवल स्वास्थ्य उपकेंद्र का बोर्ड टांग दिया गया है। अभी इस केंद्र में एक मात्र एएनएम, तीन गार्ड व सफाई कर्मी कार्यरत हैं। इस अस्पताल से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। लिट्टीपाड़ा में आयोजित जनचौपाल में भी ग्रामीणों ने यह मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द केंद्र शुरू करने का निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया। इधर, चिकित्सा सुविधा के अभाव में यहां के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर करीब 12 से 15 किमी दूरी तय करके हिरणपुर जाना पड़ रहा है, जिस कारण लोग मजबूरन झोलाछाप डाक्टरों के चंगुल में फंसकर शोषित हो रहे हैं। ग्रामीण मरांग टुडू, जब्बार अंसारी, सपन सेन, मिथियस मुर्मू आदि ने बताया कि इस अस्पताल के संचालित होने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। कोट

--------------

चिकित्सक का पदस्थापन होते ही स्वास्थ्य केंद्र शुरू हो जाएगा। चिकित्सक के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है।

डा. बी मरांडी,

सीएस, पाकुड़

chat bot
आपका साथी