बच्चा चोरी कर भाग रहा था युवक, ग्रामीणों ने पकड़ा

जागरण संवाददाता पाकुड़ थाना क्षेत्र के एक गांव से छह वर्षीय बच्ची को लेकर भाग रहे आर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:00 PM (IST)
बच्चा चोरी कर भाग रहा था युवक, ग्रामीणों ने पकड़ा
बच्चा चोरी कर भाग रहा था युवक, ग्रामीणों ने पकड़ा

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : थाना क्षेत्र के एक गांव से छह वर्षीय बच्ची को लेकर भाग रहे आरोपित संग्रामपुर निवासी मनिरुद्दीन शेख को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना मंगलवार की देर शाम की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है। बच्ची के पिता ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी मनिरुद्दीन ने उसे उठाकर अपने साथ ले जाने लगा। आरोपित बच्ची को बंगाल ले जाने के फिराक में था। मनिरुद्दीन बच्ची को लेकर झारखंड-बंगाल सीमा तक पहुंच चुका था। बच्ची काफी रो रही थी। बच्ची को रोता-बिलखता देख ग्रामीणों को संदेह हुआ। ग्रामीण मनिरुद्दीन को रोककर पूछताछ करने लगे। पूछताछ में मनिरुद्दीन काफी घबरा रहा था। बच्ची के रोने के कारण पूछने पर मनिरुद्दीन ने बताया कि बच्ची के साथ उसका रिश्ता है। वह रिश्तेदार के यहां जा रहा है। मनिरुद्दीन का जबाव सुनकर ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीण मनिरुद्दीन को पकड़कर मुफस्सिल थाना व बंगाल पुलिस को सूचना दी। दोनों थाने की पुलिस बॉर्डर पर पहुंच मनिरुद्दीन से पूछताछ की। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में होने के कारण मुफस्सिल थाना पुलिस ने मनिरुद्दीन को कब्जे में ले लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। इधर, बच्ची के पिता ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने फोन कर जानकारी दी थी कि मनिरुद्दीन उसके बच्ची को लेकर भाग रहा था, जिसे पकड़ लिया गया है। सूचना मिलते ही पिता का होश उड़ गया। बच्ची का पिता झारखंड-बंगाल बॉर्डर पहुंच कर बच्ची को अपने साथ घर ले आया। प्रभारी थाना प्रभारी यदु ने बताया कि मनिरुद्दीन पूर्व में भी बच्चा चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

chat bot
आपका साथी