केंद्र की योजनाओं से बनें आत्मनिर्भर

संवाद सहयोगी पाकुड़ केंद्र व प्रदेश नेतृत्व की अपील पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता इन दिनों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:14 AM (IST)
केंद्र की योजनाओं से बनें आत्मनिर्भर
केंद्र की योजनाओं से बनें आत्मनिर्भर

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : केंद्र व प्रदेश नेतृत्व की अपील पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता इन दिनों विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित कर केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के प्रति लोगों जागरूक कर रहे हैं। इसके मद्देनजर भाजपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी ने केंद्र सरकार की ओर से घोषित लोकल फॉर वोकल योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर परिषद पाकुड़ के विभिन्न वार्डो में रविवार को लोगों से संपर्क किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को केंद्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का लोकल फॉर वोकल तथा मेक इट ग्लोबल का अभियान हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन करने को तीन लाख करोड़ के कोलेटरल फ्री लोन की घोषणा की गई है। नगर अध्यक्ष त्रिवेदी ने नगर परिषद क्षेत्र के छोटी अलीगंज स्थित बांस से सूप व डलिया बनाने वाले ग्रामीणों के बीच भी पहुंचे। सूप, डलिया बनाने वाले को उनके अधिकारों से अवगत कराया। नगर अध्यक्ष ने ग्रामीणों को बताया कि बांस से निर्मित सुप व डलिया वृहत पैमाने पर व्यवसायी खरीद कर ले जाते हैं। इससे सुप व डालियों का बाजार में अच्छी खासी कीमत मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी