सावधान, कोरोना का खतरा टला नहीं

जागरण संवाददाता पाकुड़ जिले में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आंकड़ा 4

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 04:31 PM (IST)
सावधान, कोरोना का खतरा टला नहीं
सावधान, कोरोना का खतरा टला नहीं

जागरण संवाददाता, पाकुड़: जिले में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आंकड़ा 45 तक पहुंच गया है। बावजूद जिले के लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे है। शहर से लेकर गांव तक खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ायी जा रही है। प्रशासन ऐसे मनमानी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने और कार्रवाई की बात तो करता है किंतु हकीकत लोगों में लापरवाही जारी है।

सोमवार दिन के 12.30 बजे हैं। शहर में सोमवार को बंदी का दिन होता है। बावजूद शहर की चहल पहल में कोई कमी नहीं दिख रही। एसडीओ कार्यालय व न्यायालय परिसर के समीप भी काफी गहमा गहमी है। यहां सड़क के दोनों ओर कतार में बाइक लगी हुई है। जहां अधिवक्ता के कक्ष के आस पास काफी चहल पहल है। यह स्थिति सड़कों पर भी है। सड़क पर बाइक सवार एक से अधिक लोगों को बैठाकर नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। उसमें भी वे मास्क पहने की जहमत नहीं उठा रहे। यहीं एसडीओ आवास के बगल में एक स्कार्पियो खड़ी है। इसमें बीच वाली सीट पर चार और आगे दो लोग बैठे हुए हैं। नियम क्या है? सभी जानते हैं। कमोबेश यही स्थिति नगर थाना के आसपास हाटपाड़ा की भी है। बाजार में भीड़ की स्थिति देखकर लगता ही नहीं है कि लोगों में कोरोना का भय भी है। बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने ग्राहकों की काफी भीड़ लगी है। यहां शारीरिक दूरी का कोई पालन नहीं कर रहा है। बैंक के कर्मी व सुरक्षा गार्ड लोगों को समझा रहे हैं। लेकिन इसका किसी पर असर होता नहीं दिख रहा। यहां सबको जल्दी है। लेकिन बैंक कर्मी स्पष्ट कर देता है एक एक करके ही प्रवेश मिलेगा। तैनता सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि हमलोग महिलओं को नहीं समझा पा रहे है। एक बजे के आसपास शहर के सभी चौक चौराहों पर लोगों की चहल पहल दिखी। वाहनों का परिचालन भी कोरोना संकट से पहले की तरह होता रहा। कम लोग ही मास्क का प्रयोग करते दिखे। कुछ ऐसे लोग भी दिखे जो मास्क नाक व मुंह पर लगाने के बाजाय गले के पास लगाए हुए थे। यह स्थिति तब है जब दो दिन पहले ही उपायुक्त व एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर शर्तों का शत प्रतिशत पालन काराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी