पारा शिक्षकों को बंदी बनाना दुर्भाग्यपूर्ण

शहर के लड्डु बाबु आम बगान में शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक मो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 06:47 PM (IST)
पारा शिक्षकों को बंदी बनाना दुर्भाग्यपूर्ण
पारा शिक्षकों को बंदी बनाना दुर्भाग्यपूर्ण

शहर के लड्डु बाबु आम बगान में शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष केताबुल शेख की अध्यक्षता में हुई। इसमें मौजूद मोर्चा के सचिव अब्दुल सलीम ने कहा कि सरकार की ओर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पारा शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि पलामू में पीएम के कार्यक्रम को लेकर लातेहार व पलामू सहित अन्य जिलों के 500 पारा शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा बंदी बनाया गया है। यह सरकार की नाकामी को उजागर करता है। सरकार द्वारा शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई गई, इसमें सिर्फ समय बर्बाद किया जा रहा है। कहा कि जो पिछली बार कमेटी बनी थी, उस कमेटी की ओर से छ: माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। कहा कि सोमवार को प्रखंड के सभी संकुलों में पारा शिक्षकों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा आठ जनवरी को पाकुड़ बीआरसी भवन के समीप धरना प्रदर्शन व नौ जनवरी को हर पंचायत में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाये जाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। मौके पर ओम भारती, रेहान शेख, आजहारूल हक, मोरसालिम शेख, सुफियान शेख, प्रदीप विश्वास सहित अन्य मौजूद थे।

महेशपुर :पारा शिक्षक संघ महेशपुर प्रखंड इकाई की बैठक मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में शनिवार को प्रखंड सचिव तापस झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से चार जनवरी को रांची में शिक्षा मंत्री के साथ पारा शिक्षक प्रतिनिधि मंडल की हुई उच्य स्तरीय वार्ता बेनतीजा समाप्त होने को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पारा शिक्षकों के मांगो पर सरकार व विभाग द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी। बैठक में समर पाल,निताइ राय,विवेक दास, सुमन मंडल, बाबुल सेख,सच्चिदानंद मिश्रा,असरफूल हक सहित दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी