975 विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति

संस, पाकुड़: कल्याण विभाग ओर से जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 06:02 PM (IST)
975 विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति
975 विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति

संस, पाकुड़: कल्याण विभाग ओर से जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि तथा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की साइकिल मद की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। दिसम्बर माह तक पोस्ट-मैट्रिक (11वीं एवं इससे ऊपरी कक्षा) के 975 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की एक करोड़ 18 लाख 93 हजार 297 रुपया उनके बैंक खाता में जमा कर दिया गया है। जबकि प्री-मैट्रिक (पहली से दसवीं) के 94675 विद्यार्थियों का 31,14,500 रुपया उनके बैंक खाते में जमा कर दिया गया है। जिले में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 7018 योग्य विद्यार्थियों को साइकिल क्रय करने के मद में उनके बैंक खाता में 35-35 सौ रुपये जमा करा दिए गए हैं। आइटीडीए कार्यालय के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि शेष विद्यार्थियों को जल्द ही उनकी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी