पाकुड़ में प्रतिदिन बनेगा 750 शौचालय

पाकुड़ : उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने गुरुवार को जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Feb 2018 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 03:01 AM (IST)
पाकुड़ में प्रतिदिन बनेगा 750 शौचालय
पाकुड़ में प्रतिदिन बनेगा 750 शौचालय

पाकुड़ : उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने गुरुवार को जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे शौचालय निर्माण के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पीएचईडी कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण कुमार मिश्र को जिला में प्रतिदिन 750 शौचालय का निर्माण करने का निर्देश दिया। पीएचईडी कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में गत 26 जनवरी से स्वच्छता संकल्प अभियान चल रहा है जो 25 फरवरी तक चलेगा। उपायुक्त ने उन्हें इस अभियान के तहत शौचालय निर्णाण के ग्रास रूट लेवल तैयार करने को कहा है कि ग्राम संगठन, एसएचजी और सहिया प्रतिदिन किस क्षेत्र में कितना शौचालय का निर्माण करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके तहत ग्राम संगठन प्रतिदिन 500 और जल सहिया 250 शौचालय का निर्माण करेगा।

chat bot
आपका साथी