मेगा शिविर में 524 को मिला गैस कनेक्शन

जागरण टीम, पाकुड़िया/हिरणपुर (पाकुड़): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मंगलवार को पाक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 04:51 PM (IST)
मेगा शिविर में 524 को मिला गैस कनेक्शन
मेगा शिविर में 524 को मिला गैस कनेक्शन

जागरण टीम, पाकुड़िया/हिरणपुर (पाकुड़): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मंगलवार को पाकुड़िया और हिरणपुर में मेगा शिविर लगाकर कुल 524 रसोई गैस कनेक्शन बांटा गया। इसमें लाभुकों को कनेक्शन के साथ-साथ शिव इण्डेन ग्रामीण गैस वितरक और राजरानी एचपी ग्रामीण गैस वितरक की ओर से रसोई गैस वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, बीडीओ रोशन कुमार, राजेश केरकेट्टा, लक्ष्मण राय, हृदयानंद भगत, मुखिया अनिता सोरेन, उषादेवी व विकास भगत ने अलग अलग शिविर में कुल 354 महिला लाभुकों के बीच रसोई गैस कनेक्शन के साथ सिलेंडर, चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर आदि सामग्री का वितरण किया।

----------

हिरणपुर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष विवेकानन्द तिवारी, अनुग्रहित प्रसाद साहा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लखीप्रसाद साहा, नोरिक रविदास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर में स्वर्णलता इंडेन गैस सर्विस महेशपुर द्वारा ग्रामवार 170 लाभुकों को निशुल्क गैस-चूल्हा वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी