झारखंड बंद को प्रशासन सतर्क

पाकुड़ : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन विधेयक लाए जाने के खिलाफ आदिवासी संगठनों की ओर से शुक्रवार को

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 01:00 AM (IST)
झारखंड बंद को प्रशासन सतर्क

पाकुड़ : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन विधेयक लाए जाने के खिलाफ आदिवासी संगठनों की ओर से शुक्रवार को बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर पुलिस के जवानों ने गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च किया। इसका नेतृत्व एसडीपीओ संतोष कुमार ने किया। फ्लैग मार्च की शुरुआत नगर थाना से हुई। पुलिसकर्मी शहर के मुख्य मार्ग से गांधी चौक होते हुए सिदो-कान्हु पार्क तक पहुंचे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों व आमजनों को पूरी तरह सुरक्षा देने का आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

फ्लैग मार्च के बाद एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि झारखंड बंद को लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। उपद्रव मचाने वाले कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चौक-चौराहों, बस स्टैण्ड, स्टेशन आदि स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा से भी आंदोलनकारियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने दुकानदारों व आमजनों से अपील किया कि बंदी के दौरान घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी। फ्लैग मार्च में नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी