बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

पाकुड़ : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से दो दिवसीय जिलास्तरीय बुनियाद प्ल

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 08:13 PM (IST)
बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

पाकुड़ : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से दो दिवसीय जिलास्तरीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत प्रखंड संसाधन केंद्र में हुई। इसमें जिले भर के चयनित विद्यालयों के 36 शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें प्रशिक्षक की ओर से शिक्षकों को तीन से पांच तक के बच्चों के पठन-पाठन, सतत एवं समग्र मूल्यांकन की जानकारी दी गई। शिक्षकों को बताया गया कि बच्चों को खेल-खेल में कैसे पढ़ाया जाए। प्रशिक्षक संजय साहा व अपूर्व चौधरी ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना तथा सर्वांगीण विकास करना ही मुख्य उद्देश्य है । बच्चों को अनुशासित कर उसे शिक्षित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों को लेनी होगी। मौके पर बीपीओ गणेश भगत, बर्नाड हांसदा,उज्ज्वल ओझा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी