ई-पंचायत से जुड़ेगी कल्याणकारी योजनाएं

पाकुड़ : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में मंगलवार को ई-पंचायत कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 01:34 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 01:34 AM (IST)
ई-पंचायत से जुड़ेगी कल्याणकारी योजनाएं

पाकुड़ : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में मंगलवार को ई-पंचायत कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला में प्रमुख राम सिंह टुडू, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम पासवान, उपप्रमुख जुलहास मंडल, जेएसएस रामकुमार साहा, प्रशिक्षक तारक दत्ता, सम्यराची गोस्वामी सहित सभी पंचायत सचिव, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में मौजूद सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों व सचिवों को ई पंचायत से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ ने पहले ई पंचायत के महत्व के संबंध में जानकारी दी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने इंटरनेट द्वारा ई पंचायत सिस्टम को जानने के लिए प्रयोग के कोड के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि ई पंचायत से जुड़ेगी कल्याणकारी योजनाएं। पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं में पारदर्शिता बरतने के लिए योजनाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। वहीं प्रशिक्षक ने बताया कि इससे पंचायतों में मिलने वाली विभिन्न प्रकार के निधियों का लेखांकन व आय व्यय का ब्यौरा तथा पंचायतों में होने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षण, समाजिक अंकेक्षण के साथ आम नागारिकों को मिलने वाली संपूर्ण सेवा ई पंचायत के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इसके तहत योजनाओं की भौतिक तथा मौद्रिक प्रगति, पंचायतों में उपलब्ध संपत्तियां,एरिया प्रोफाइल पर पंचायत के मुखिया, प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद्, जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डीसी, डीडीसी, बीडीओ व पंचायत सचिवों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी