शिक्षक की तलाश में पुलिस परेशान

By Edited By: Publish:Fri, 18 Oct 2013 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2013 06:56 PM (IST)
शिक्षक की तलाश में पुलिस परेशान

जागरण संवाददाता, पाकुड़: 9 अक्टूबर से लापता सरकारी शिक्षक एमानुएल हांसदा को खोजने में पुलिस का पसीना छूट रहा है। आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग तक नहीं मिल पाया है। पुलिसिया कार्रवाई से लापता शिक्षक की पत्नी निराश हैं। एमानूएल उच्च विद्यालय जादूपुर के प्रधानाध्यापक हैं। वे अपने परिजनों के साथ शहर के छोटी अलीगंज निवासी मोनिका टुडू के आवास में किराए रहते हैं। फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिलता देख लापता शिक्षक एमानूएल की पत्नी कंचन लता खलको और भी सदमे में हैं। पुलिसिया कार्रवाई कच्छप गति से चलने के कारण कई सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। कंचनलता ने इसकी लिखित सूचना 10 अक्टूबर को नगर थाना को दी थी। थाने में सनहा दर्ज कर पुलिस खोजबीन में जुटी है। कंचनलता खालको ने कहा है कि उनका पति पिछले 9 अक्टूबर को दाढ़ी बनाने के नाम पर करीब 9 बजे सुबह घर से निकला, लेकिन वह दोबारा वापस नहीं आया। आवेदन में बताया कि किसी से कर्ज स्वरूप कुछ राशि ली थी, जिस कारण वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। उनका मोबाइल भी बंद है।

--------

कोट...

यह मामला संज्ञान में आया है। शिक्षक का मोबाइल नम्बर टेक्निकल सेल को दे दिया गया है। दो-तीन दिन में पता चलने की उम्मीद है।

चंदन झा

एसडीपीओ, पाकुड़

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी