लोहरदगा के कुडू में कुआं में गिरने से ग्रामीण की मौत, परिजनों में मातम Lohardaga News

सोमवार की सुबह फिर से अश्रु की खोजबीन शुरू की गई। जिसमें पिलपीलिया गांव के फुलदेव लोहरा के खेत में बने कुआं में उसका शव मिला।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 10:59 AM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 10:59 AM (IST)
लोहरदगा के कुडू में कुआं में गिरने से ग्रामीण की मौत, परिजनों में मातम Lohardaga News
लोहरदगा के कुडू में कुआं में गिरने से ग्रामीण की मौत, परिजनों में मातम Lohardaga News

लोहरदगा, जासं। कुडू थाना क्षेत्र के पिलपीलिया गांव निवासी स्वर्गीय देवलोतिया भुइयां के पुत्र अश्रु भुइयां (55 वर्ष) की मौत कुआं में डूबने से हो गई। बताया जाता है कि रविवार को चरवाही के लिए गया अश्रु भुइयां देर रात तक घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। कहीं कुछ पता नहीं चलने पर परिवार वालों ने इसकी सूचना कुडू थाना पुलिस को दी। सोमवार की सुबह फिर से अश्रु की खोजबीन शुरू की गई। जिसमें पिलपीलिया गांव के फुलदेव लोहरा के खेत में बने कुआं में उसका शव मिला।

जिसके बाद पता चला कि अश्रु भुइयां नहाने के क्रम में कुआं में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने अश्रु भुइयां के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की जांच के साथ अग्रतर कार्रवाई में जुट गई। इधर ग्रामीणों का कहना था कि अश्रु भुइयां लोगों के बीच काफी मिलनसार व्यक्ति था, जो अपने पीछे पत्नी के साथ तीन बेटी और एक बेटा छोड़ दुनिया से चला गया।

chat bot
आपका साथी