मोबाइल दुकान में सेंधमारी करने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार

लोहरदगा पुलिस ने मोबाइल दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर आतंक मचाने वाले गिरोह को धर दबोचा है। यह गिरोह दुकानों में सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 09:47 PM (IST)
मोबाइल दुकान में सेंधमारी करने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार
मोबाइल दुकान में सेंधमारी करने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार

लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस ने मोबाइल दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर आतंक मचाने वाले गिरोह को धर दबोचा है। यह गिरोह दुकानों में सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरोह में शामिल चोरों ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र और किस्को प्रखंड मुख्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित कुछ छह चोरों को धर दबोचा है। इनके पास से चोरी के 16 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी चोरी किए गए मोबाइल का ही उपयोग कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस की तकनीकी टीम ने जांच करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों को मीडिया के समक्ष मंगलवार को सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रस्तुत करते हुए एसडीपीओ अर¨वद कुमार वर्मा और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक शैलेश प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटना के बाद एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश के बाद एक टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद यह सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना क्षेत्र के ओयना मुस्लिम टोली निवासी गफूर अंसारी का पुत्र शाहबाज अंसारी, रशीद अंसारी का पुत्र मोहम्मद फारूक अंसारी, सहीम अंसारी का पुत्र एकरामुल अंसारी और किस्को थाना क्षेत्र के दरंगा टोली निवासी स्वर्गीय हंदु उरांव का पुत्र विनय उरांव शामिल है। इसके अलावा गिरफ्तार हुए अपराधियों में दो नाबालिग चोर भी शामिल हैं।

गिरफ्तार अपराधियों ने विगत माह शहरी क्षेत्र के मेनका सिनेमा हॉल के समीप स्थित न्यू गोल्डन मोबाइल दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसे लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। चोरों का यह गिरोह एक तरह से आतंक मचा रहा था। छापेमारी दल में अनि शैलेंद्र कुमार, सअनि नंद कुमार ¨सह, विपिन बिहारी कुवंर, उपेंद्र नाथ राम, शारदा राम, आरक्षी प्रशांत गौरब और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी