आम आदमी न्याय से न रहे वंचित : पीडीजे

लोहरदगा : नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:14 PM (IST)
आम आदमी न्याय से न रहे वंचित : पीडीजे
आम आदमी न्याय से न रहे वंचित : पीडीजे

लोहरदगा : नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शनिवार को पारा लीगल वॉलंटियर्स के रूप में बेहतर कार्य करने वाली मीना कुजूर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चंद्र प्रकाश अस्थाना ने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों का नाम समाज में हमेशा होता है, ठीक इसी तरह पीएलवी का कर्तव्य बनता है कि आम आदमी न्याय से वंचित नहीं रह जाए। इसके लिए पारा लीगल वॉलंटियर्स को ग्रामीणों व विधिक सेवा प्राधिकार के बीच की कड़ी बनते हुए वैसे लोगों तक न्याय पहुंचाना है जो आज तक उपेक्षित हैं। उन्होंने इस जिम्मेवारी के काम को पूरे मनोयोग से करने की बात कही। मौके पर प्राधिकार के सचिव लक्ष्मीकांत ने पीएलवी मीना कुजूर के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए अन्य पीएलवी को भी इसी तरह कार्य करने की बात कही। मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चौधरी एहसान मोइज, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनोज कुमार इंदवार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी