शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीईओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

???????? ?? ??????? ?? ???? ?????? ?????? ???????? ?????? ??? ?? ????????? ?? ?????? ??????? ???????? ????? ???? ?? ??????? ??? ???? ?????? ????????? ?? ???? ?????? ??????? ??? ????? ????? ?? ??????? ??? ?????? ???? ?? ???? ?? ??? ?? ???? ???????? ??? ?????? ?? ???? ??????? ??? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 06:20 AM (IST)
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीईओ से मिला प्रतिनिधिमंडल
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीईओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

संवाद सहयोगी, लोहरदगा : शिक्षकों की समस्याओ को लेकर झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सुमन के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधिक्षक रतन कुमार महावर से मुलाकात की। मुमता•ा अहमद ने डीईओ से कहा कि सेवा संपुष्टी सभी शिक्षक का होना सराहनीय पहल है। कुछ शिक्षकों का संपुष्टी होना और कुछ का नहीं होना इससे शिक्षक का मनोबल कमजोर होता है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जिनकी सेवा 12 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें शीघ्र ही कालबद्ध प्रोन्नती देने कि आवश्यकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी कार्यरत शिक्षक का सभी तरह के कार्य समय पर होंगे। कालबद्ध प्रोन्नति से वंचित शिक्षक आवेदन समर्पित करें, यथाशीघ्र लाभ दिया जाएगा। एमडीएम से संबंधित राशि की कमी से भी अवगत कराया गया। जिस पर दो दिनों के अंदर राशि सरस्वती वाहिनी माता समिति के खाते में भेजने की बात कही गई। शिष्टमंडल मे प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सुमन, मुमताज अहमद, अरुण राम, एनामुल ह़क आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी