कुडू में मामूली विवाद में दो लोग घायल

कुडू थाना क्षेत्र के जीमा चौक स्थित कपड़े की दुकान में पैसे की लेनदेन में मारपीट का मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद इस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 11:16 PM (IST)
कुडू में मामूली विवाद में दो लोग घायल
कुडू में मामूली विवाद में दो लोग घायल

सेन्हा (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के जीमा चौक स्थित कपड़े की दुकान में पैसे की लेनदेन में मारपीट का मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद इस घटना में घायल हुए मां-बेटे ने कुडू थाने में लिखित शिकायद देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। साथ हीं स्थानीय पुलिस से जान-माल की रक्षा की गुहार भी लगाई है। मारपीट की घटना के बाद मौके पर पहुंची कुडू थाना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में घायलों का तत्काल इलाज कराया। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मारपीट की घटना में महिला को अंदरूनी तरह से चोट लगी है। मारपीट की घटना में हजरत अंसारी की पत्नी मन बीवी और हजरत अंसारी के बड़ा बेटा घायल है। दुकान पर मापीट करने वालों में निजाम अंसारी का पुत्र अफरोज अंसारी, सरफुल अंसारी का पुत्र राजू अंसारी, समद अंसारी का पुत्र अकमल अंसारी, सहमत अंसारी का पुत्र असगर अंसारी और अब्दुल अंसारी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ पीड़ित ने कुडू थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद कुडू थाना पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए कार्रवाई में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी