कृषि विकास की योजना को धरातल पर उतारें : उपायुक्त

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को डीसी ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 10:39 PM (IST)
कृषि विकास की योजना को धरातल पर उतारें : उपायुक्त
कृषि विकास की योजना को धरातल पर उतारें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को कृषि, सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, गव्य विकास, मत्स्य, भूमि संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभागवार योजनाओं के क्रियान्वयन और उसकी उपलब्धि पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि कृषि विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारें। बैठक में उद्यान विभाग की समीक्षा में किसान, माली, मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण के लिए लाभुकों का चयन करने पर चर्चा हुई। जिला उद्यान पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि माली का प्रशिक्षण 90 दिनों तक चलेगा। इसे लेकर 06 आवेदन को शार्टलिस्ट किया गया है। जिसपर उपायुक्त ने कहा कि विभाग से जो भी प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए लाभुकों की सूची तैयार करें। भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा में एससीओ ने बताया कि राज्यादेश के अनुसार इस वर्ष 90 प्रतिशत अनुदान पर 520 पंपसेट का वितरण करना है। इसके विरूद्ध 350 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कृषि यंत्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 24 स्वयं सहायता समूहों के बीच ट्रैक्टर व पावर टिलर का वितरण करना है। उपायुक्त ने इसे लेकर जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया कि टाना भगतों को भी इस योजना में शामिल करें। कम से कम 9 टाना भगतों का समूह बनाकर उन्हें योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही टाना भगत परिवार को पंप सेट का भी लाभ दिया जाए। बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा में आत्मा परियोजना के उप निदेशक ने बताया कि केसीसी के 24365 आवेदन सृजित हुए हैं जिनमें 1702 आवेदन का ऋण स्वीकृत हो चुका है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए 35 मॉडल गावों का चयन किया गया है। जिले में प्राप्त 325 क्विटल सरसों बीज का वितरण किया जा चुका है। ड्रिप सिचाई की योजना, हजार हेक्टेयर की भूमि पर लेना है। उपायुक्त ने केसीसी के लिए सभी एटीएम एवं बीटीएम को लगाने को निर्देश दिया। गव्य विकास की समीक्षा में बताया गया कि केसीसी के लिए 2724 आवेदन प्राप्त हुए जिसके विपरित 1183 केसीसी स्वीकृत हो चुके हैं। 10 लोगों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है। उपायुक्त ने इस योजना से टाना भगतों को भी लाभ पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गाय की योजना आने पर लाभुक चयन की प्रक्रिया अपनाई जाए। पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिले में अब तक बर्ड फ्लू के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं होने की जानकारी मिली। बर्ड फ्लू के मामलों पर त्वरित रिस्पांस के लिए क्विक रिस्पांस टीम और रैपिड एक्शन टीम बनाने की बात जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बर्ड फ्लू के लिए टीम को सक्रिय रखें। किसी भी तरह की सूचना मिलने पर उसकी पुष्टि कराएं और सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाए। सहकारिता विभाग की समीक्षा में पदाधिकारी ने बताया कि लोहरदगा जिले में 998 गेहूं क्विटल बीज के साथ चना तथा सरसों बीज का भी वितरण किया जा चुका है। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, जिला मत्स्य पदाधिकारी कमरूज्ज्मां, जिला गव्य विकास पदाधिकारी त्रिदेव मंडल, आत्मा की उप परियोजना निदेशक तृप्ति तिर्की, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. टीपी साहू, जिला उद्यान पदाधिकारी एमलेन पूर्ति, जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी