मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 108 रहे अनुपस्थित

लोहरदगा : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 108 परीक्षार्थी अनुपस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 07:56 PM (IST)
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 108 रहे अनुपस्थित
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 108 रहे अनुपस्थित

लोहरदगा : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 108 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। दोनों परीक्षाओं में कुल 9777 में से 9669 विद्यार्थी उपस्थित हुए।

इंटर में एकाउंटस व भौतिकी एवं मैट्रिक में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित हुई। इंटर की परीक्षा में दो परीक्षा केंद्रों में 1508 में से 1496 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं मैट्रिक परीक्षा में 12 परीक्षा केंद्रों में 8269 में से 96 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इंटर में उर्सुलाइन बालिका उवि में 651 में 648 तथा मंजूरमती उच्च विद्यालय में 857 में 848 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि मैट्रिक में नदिया ¨हदू उवि में 864 में 857, कस्तूरबा बालिका उवि में 677 में 673, चुन्नी लाल उवि में 596 में 592, बालिका उवि में 533 में 529, उर्सुलाइन मवि में 888 में 880, लुथरन उवि में 509 में 498, मंजूरमती उवि में 925 में 917, संत अन्ना बालिका उवि में 446 में 439, संत स्तानिस्लास में 633 में 627, एमएलए कालेज में 882 में 872, शीला अग्रवाल विद्या मंदिर में 835 में 820, उर्सुलाइन बालिका उवि में 481 में 469 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी