Lok Sabha Election 2019: लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी पूरी, मतदान कर्मी बूथ के लिए रवाना

Lok Sabha Election 2019. लोहरदगा में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार सुबह सात बजे से मतदान होगा। रविवार को मतदान पदाधिकारियों को वीवीपैट मशीनें बांटी गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 11:18 AM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 12:39 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी पूरी, मतदान कर्मी बूथ के लिए रवाना
Lok Sabha Election 2019: लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी पूरी, मतदान कर्मी बूथ के लिए रवाना

लोहरदगा, जागरण संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी हर स्तर पर पूरी कर ली गई है। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय से सुरक्षा बलों के साथ मतदान कर्मी कलस्टर और बूथ के लिए रवाना हुए। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवानगी से पहले मतदानकर्मियों को प्रशिक्षक ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन के उपयोग की जानकारी दी।

इसके लिए छोटे-बड़े वाहनों से चुनाव कार्य में लोहरदगा विधानसभा के लिए लगाए गए 49 और विशुनपुर विधानसभा के अंश भाग के लिए प्रतिनियुक्त 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कुल 1296 पीठासीन पदाधिकारी व मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुए।

इसके पहले उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने मतदान कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए वोटिंग प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग के आदेशों का अंक्षरश: अनुपालन करने की बात कही। वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि मतदानकर्मियों के साथ मतदाताओं की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने वोटरों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन और उप-निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो ने मतदान केंद्रों के लिए रवाना करने से पूर्व मतदान कर्मियों के सामने पूरी व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस बल की मौजूदगी में मतदान कर्मियों को मतदान संबंधी सामग्री का वितरण किया गया। सोमवार सुबह सात बजे से मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी