राष्ट्रीय लोक अदालत को बनाएं सफल : लक्ष्मीकांत

लोहरदगा : आगामी 22 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 09:47 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत को बनाएं सफल : लक्ष्मीकांत
राष्ट्रीय लोक अदालत को बनाएं सफल : लक्ष्मीकांत

लोहरदगा : आगामी 22 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश अस्थाना के मार्गदर्शन में जिला विधिक प्राधिकार के सचिव लक्ष्मीकांत की अध्यक्षता में पैनल अधिवक्ता व पीएलवी की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में लक्ष्मीकांत ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन करना है। लोक अदालत में पैसे व समय की बचत होती है। साथ ही सुलभ व त्वरित न्याय लोगों को उपलब्ध होता है। उन्होंने कहा कि इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष रणनीति के साथ कार्य करना है।

बैठक में अगले माह से क्रियान्वित होने वाले विधिक सेवा आपके द्वार माह के पहले सप्ताह में तथा माह के अंतिम सप्ताह में बुजुर्गों के लिए अकेले नहीं हैं आप के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर पैनल अधिवक्ता व पीएलवी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी