कुडू में हथियार के साथ पीएलएफआइ नक्सली गिरफ्तार

कुडू में हथियार के साथ पीएलएफआइ सदस्य गिरफ्तार हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 08:32 PM (IST)
कुडू में हथियार के साथ पीएलएफआइ नक्सली गिरफ्तार
कुडू में हथियार के साथ पीएलएफआइ नक्सली गिरफ्तार

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना पुलिस ने हार्डकोर पीएलएफआइ नक्सली को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। नक्सली के पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बताया जाता है कि एसपी प्रियदर्शी आलोक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नक्सली देसी कट्टा लेकर कुडू थाना क्षेत्र के कोकर चौक में किसी घटना को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है। इसके बाद एसपी ने तत्काल कुडू थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

कुडू थाना पुलिस ने कुडू-रांची मुख्य पथ में एनएच 75 में कोकर चौक के समीप छापामारी कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया। नक्सली की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सली की पहचान कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव निवासी बालेश्वर ठाकुर के पुत्र दीपक ठाकुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि दीपक ठाकुर पीएलएफआइ का हार्डकोर नक्सली था। पीएलएफआइ के एरिया कमांडर कृष्णा यादव के साथ काम करता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विगत 17 सितंबर को कृष्णा यादव की योजना के तहत दीपक व अन्य नक्सली खलारी में वाहनों में आगजनी करने वाले थे। जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी। पुलिस ने पूरी तैयारी की थी। पुलिस को मुस्तैद देख कर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम नहीं दिया। इसी बीच पुलिस दीपक को दबोचने को लेकर नजर बनाए हुए थी। कोकर में दीपक के आने की सूचना पर एसपी के निर्देश पर दीपक को हथियार के साथ दबोच लिया गया। कृष्णा यादव ने ही दीपक को हथियार व कारतूस उपलब्ध कराया था। कुडू पुलिस ने कांड संख्या 162/19 में शस्त्र अधिनियम की धारा (25-1बी)ए, 26 एवं सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत मामला दर्ज कर दीपक को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी