कांग्रेस-आजसू समेत चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

लोहरदगा में चार प्रत्याश्यिों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 09:35 PM (IST)
कांग्रेस-आजसू समेत चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन
कांग्रेस-आजसू समेत चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : विधानसभा निर्वाचन 2019 के तहत लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को कांग्रेस-आजसू समेत चार प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी-सह-एसडीओ ज्योति झा के समक्ष अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। इसके साथ ही चार नामांकन पत्रों की भी बिक्री हुई। जिन प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा है। इनमें कांग्रेस से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने दो सेट में, आजसू से नीरू शांति भगत ने दो सेट में, बहुजन समाज पार्टी से श्रवण कुमार पन्ना ने दो सेट में तथा भारतीय ट्राइबल पार्टी से पूर्व मंत्री सधनू भगत ने एक सेट में एसडीओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि पवन तिग्गा, अजीत कुमार भगत, आशीष उरांव व हिर नारायण महली ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा। इस प्रकार अब तक कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया और कुल 16 नामांकन पत्र की बिक्री हुई। पहले चरण के चुनाव के लिए 13 नवंबर तक नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिला का समय निर्धारित है। जबकि मंगलवार को सरकारी छ़ुट्टी में नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी। नामांकन, स्क्रूटनी समेत अन्य प्रक्रिया पूरा होने के बाद आगामी 30 नवंबर को निष्पक्ष मतदान होगा। एसडीओ कार्यालय में बनाए गए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री और नामांकन को लेकर टेबल बनाए गए हैं। एसडीओ कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ महिला पुलिस बल भी सुरक्षा में तैनात किया गया है। किसी को भी बिना जांच के एसडीओ कार्यालय में प्रवेश पर पाबंदी लगी है। पूरे नामांकन प्रक्रिया के निगरानी खुद निर्वाची पदाधिकारी-सह-एसडीओ ज्योति झा कर रही हैं। नामांकन को लेकर दिनभर एसडीओ कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी-सह-एसडीओ ज्योति झा के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-सीओ सदर प्रमेश कुमार कुशवाहा, भंडरा सीओ महेंद्र कुमार, किस्को सीओ बुड़ाय सारू और कुडू सीओ कमलेश उरांव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी