मतदान केंद्र पर स्पष्ट रूप से बूथ संख्या अंकित करें

बीडीओ ने सभी अधिकारियों को दिया निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:16 AM (IST)
मतदान केंद्र पर स्पष्ट रूप से बूथ संख्या अंकित करें
मतदान केंद्र पर स्पष्ट रूप से बूथ संख्या अंकित करें

संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा) : सेन्हा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को जनसेवक और पंचायत सेवकों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया। साथ हीं शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ सच्चिदानन्द महतो ने बैठक की। जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी जनसेवक एवं पंचायत सेवकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी पंचायत में बिना आदेश लिए कोई भी राजनीतिक दल या निर्दलीय द्वारा बैठक नहीं किया जाएगा। चुनाव में प्रचार प्रसार के ²ष्टिकोण से सरकारी भवन, सामुदायिक भवन का इस्तेमाल करने के उस पार्टी को फोटो सहित पूरी जानकारी देना है। बीडीओ ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर स्पष्ट रूप से बूथ संख्या अंकित करें। क्लस्टर में विधि व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही गई। मतदानकर्मियों के लिए भोजन का व्यवस्था विद्यालय की माता समिति करेगी। सभी बूथों में विधानसभा क्रमांक, नाम व बूथ संख्या के साथ प्रत्येक बूथ में पुरुष मतदाता महिला मतदाता कितने है। उसकी संख्या दीवारों पर दो दिनों में अंकित करवा देने की बात कहते हुए कहा गया कि मतदान 7 ए एम से 3 पी एम तक मतदान होगी जिसकी जानकारी उपस्थित पंचायत सेवक को दिया गया। इसके साथ ही प्रत्येक बूथों में ट्राइल साइकिल की व्यवस्था बी एल ओ की होगी जिसे सूचित करने की बात कही गई।

chat bot
आपका साथी