यूथ क्लब का गठन करने के साथ-साथ उद्देश्य भी बताएं : बीपीओ

लोहरदगा में कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:17 AM (IST)
यूथ क्लब का गठन करने के साथ-साथ उद्देश्य भी बताएं : बीपीओ
यूथ क्लब का गठन करने के साथ-साथ उद्देश्य भी बताएं : बीपीओ

संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा) : सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र सेन्हा के सभाकक्ष में बीपीओ प्रकाश रंजन की अध्यक्षता में संकुल एवं प्रखंड साधन सेवी की बैठक हुई। इसमें विद्यालय में यूथ एवं ईको क्लब गठन करने पर चर्चा की गई। बीपीओ ने कहा कि सभी विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक दो दिन के अंदर यूथ एवं ईको क्लब का गठन बालक-बालिका दोनों से कराएं। साथ ही गठन के उद्देश्य की जानकारी भी दें। इको क्लब का कार्य पर्यावरण, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं जल संरक्षण पर रहेगा। विद्यार्थियों को छात्रवृति मिलती है तो ठिक है और नहीं तो नए सिरे से छात्रवृती के लिए बच्चों का खाता संख्या और आधार लेकर केवाइसी कराएं। प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल साधन सेवी विद्यालय भ्रमण कर दिए गए दायित्व को पूरा करें। शिक्षक ईको क्लब का गठन कर संकुल में उपयोगिता जमा करेंगे। शिक्षकों को बताएं की जो शिक्षक डिटेल प्रपत्र नहीं भरकर जमा किए हैं, वह दो दिन में कार्यालय में जमा करें। बैठक में बीपीओ प्रकाश रंजन, उपेंद्र ठाकुर, शैलेश किसलय, पतिश्वर उरांव, लक्ष्मन यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी