जिले में फिर मिले चार कोरोना संक्रमित

जिले में फिर मिले चार कोरोना संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:38 AM (IST)
जिले में फिर मिले चार कोरोना संक्रमित
जिले में फिर मिले चार कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में मंगलवार को चार और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें से दो संक्रमित शहरी क्षेत्र के और दो मरीज ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इसमें एक संक्रमित किस्को प्रखंड के बेटहठ गांव का रहने वाला है। यह संक्रमित युवक शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक के व्यवसायी के यहां काम करता था और उसके संपर्क में आया था। वहीं दूसरा संक्रमित व्यक्ति किस्को प्रखंड के होंदगा गांव का रहने वाला है। इसके अलावे एक संक्रिमत बंगला रोड की रहने वाली महिला है। यह महिला पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई थी, जो उसकी रिश्तेदार है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाला चौथा व्यक्ति शहरी क्षेत्र के न्यू रोड का रहने वाला व्यक्ति है। यह होटल संचालक है और यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था। दूसरी ओर मंगलवार को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ व जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर 26 लोगों को छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार से अब तक लोहरदगा जिले के 186 मरीज कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में मंगलवार को कुल 134 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें कुल चार लोग संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी