मनरेगा श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान कराएं : बीपीओ

संवाद सूत्र भंडरा (लोहरदगा) मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 09:59 PM (IST)
मनरेगा श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान कराएं : बीपीओ
मनरेगा श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान कराएं : बीपीओ

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीपीओ सुदर्शन भगत की अध्यक्षता में रोजगार सेवकों की बैठक हुई। जिसमें मनरेगा में तेजी लाने के साथ-साथ योजना में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गई। मौके पर बीपीओ सुदर्शन भगत ने कहा मनरेगा के ग्राफ को बढ़ाने में रोजगार सेवकों की भूमिका अहम है। सभी रोजगार सेवक अपने-अपने कार्यक्षेत्र में संचालित मनरेगा योजना में तेजी लाएं। साथ ही मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी भुगतान समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा से संचालित कच्चा नाली, टीसीबी, वर्मी कंपोष्ट, दीदी बाड़ी योजना में श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं। मनरेगा का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को काम मुहैया कराना है। कोई भी श्रमिक काम की तलाश में पलायन नहीं करें, इसका विशेष ध्यान दें। उन्होंने मनरेगा में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिए नए जाब कार्ड बनाने का भी निर्देश दिया। साथ ही अपूर्ण योजना को पूरा करने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में पवन महली, हेमंत गुप्ता, राम उरांव सहित सभी पंचायत के रोजगार सेवक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी