12 करोड़ की योजना से भी नहीं बुझी लोगों की प्यास

??????? ???? ?? ????? ?????? ???????? ????? ??? ????? ?? ????? ????? ???????? ?????? ????? ?? ???????? ?? 12 ?????? ???? ?? ???? ?? ???? ??? ????????? ????? ???? ?? ??? ???? ??? ????????? ????? ????? ?? ????? ?????? ??? ???? ????? ?? ??? ??? ???? ?? ??? ?? ???? ??? ?? ????????? ????? ??? ???? ?? ?????? ?????

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:38 AM (IST)
12 करोड़ की योजना से भी नहीं बुझी लोगों की प्यास
12 करोड़ की योजना से भी नहीं बुझी लोगों की प्यास

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड मुख्यालय बस्ती में लोगों को शुद्ध पेयजल व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से 12 करोड़ों रुपए की लागत से कोयल नदी जलापूर्ति योजना शुरू की गई। कोयल नदी जलापूर्ति योजना लोगों का प्यास बुझाने में विफल साबित हो रही है। विगत एक साल से कोयल नदी से जलापूर्ति योजना बंद होने से प्रखंड बस्ती के लोगों को एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में भी पेयजल के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। भंडरा के ग्रामीणों को लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय स्थित हैंडपंप से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। जबकि इस योजना का लाभ सेन्हा प्रखंड के बरही गांव के लोगों को मिल रहा है। पेयजल योजना से जुड़े लोगों का कहना है कि हमेशा पाइप लिकेज या लो वोल्टेज रहने के कारण इस प्रकार की समस्या सामने आ रही है। पेयजल की समस्या झेल रहे प्रखंड बस्ती के केतु साहू, रामाशीष साहू का कहना है कि कोयल नदी पेयजलापूर्ति योजना के शुरू होने से लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी, जो धूमिल हो रही है। इससे खासकर गृहणियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर पेयजल का जुगाड़ करना पड़ रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता बिरेंद्र कुमार का कहना है की मामले की जानकारी हुई है। उच्च स्तरीय पदाधिकारियों से बात कर समस्या का हल निकाला जाएगा।

chat bot
आपका साथी