लंबित योजनाओं में लाएं तेजी : डीसी

उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक डीसी आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 11:19 PM (IST)
लंबित योजनाओं में लाएं तेजी : डीसी
लंबित योजनाओं में लाएं तेजी : डीसी

लोहरदगा : उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक डीसी आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपायुक्त ने लघु सिचाई प्रमंडल, ग्रामीण विकास विभाग पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) व अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कहा कि लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाएं। वित्तीय वर्ष 2018-19 में सिचाई कार्य के लिए चेकडैम निर्माण की लंबित योजना के कार्यों को गति देकर पूर्ण करें। एसीए अंतर्गत हुंदी से जुरनी पथ निर्माण और चैनपुर पुलिस पिकेट से केरार पुलिस पिकेट के बीच पथ निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करें। योजना का कार्य पूरा करने में कहीं कोई परेशानी है तो तत्काल इसकी जानकारी दें। उपायुक्त ने विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। आरईओ के अतंर्गत नवडीहा-फतेहपुर से मुंगो शाहीघाटी तक, ओनेगड़ा से हुसरू टोली तक पथ निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनांतर्गत शंख चांपी से कुजी, केकरांग से रोरद, तुरियाडीह से हेसाग, बोंडोबार से दुगू, नारी धुर्वा मोड़ से सांगोडीह धुर्वा मोड़ तक सड़क निर्माण की भी समीक्षा कर डीसी ने कार्य को जल्द पूरा करने को कहा। पीएमजीएसवाई के तहत ब्रिज निर्माण, राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत अखिलेश्वर धाम से अंबेरा तक सड़क निर्माण, पथ निर्माण द्वारा चट्टी से कुडू, कैरो से जिगी मोड़ नया टोली, पुल योजना के अंतर्गत बेड़ो-लोहरदगा पथ में दक्षिणी कोयल नदी पर बन रहे पुल आदि की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने जर्जर सरकारी आवासों की जांच कर वहां नोटिस चिपकाने तथा कंडम घोषित करने की कार्रवाई का निर्देश दिया। जिन आवासों का मरम्मत किया जा सकता है, उसके लिए प्रस्ताव बनाकर देने को कहा। नए निर्मित तहसील कचहरी की जांच करने को कहा गया। खाद्य आपूर्ति से संबंधित जो भी गोदाम बनाए गये हैं, उसकी भी जांच जिला आपूर्ति पदाधिकारी लोहरदगा के नेतृत्व में कराने को कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा सहित संबंधित विभागों के कार्यपालक व सहायक अभियंता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी