नेत्रदान दूसरों को मुस्कुराने का देता है मौका : डीसी

लोहरदगा : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्कूली बच्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 06:44 PM (IST)
नेत्रदान दूसरों को मुस्कुराने का देता है मौका :  डीसी
नेत्रदान दूसरों को मुस्कुराने का देता है मौका : डीसी

लोहरदगा : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्कूली बच्चों के सहयोग से शहरी क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। इस क्रम में सदर अस्पताल से गिरवर शिशु सदन उच्च विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। सदर अस्पताल में जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीसी विनोद कुमार ने झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली पावरगंज चौक, अमला टोली, न्यू रोड होते हुए वापस सदर अस्पताल में आकर संपन्न हो गई। रैली में शामिल बच्चे नेत्रदान-महादान, नेत्रदान से नेत्रहीनों की आंखों को रोशनी दें आदि नारे लगा रहे थे। मौके पर डीसी ने कहा कि नेत्रदान को अपनाने एवं इसमें परिवार की सहमति के साथ इसे पारिवारिक परंपरा के रूप में स्थापित करने के लिए और इसके प्रति शैली भ्रांतियों के निराकरण के लिए जागरूकता रैली निकाली गई है। नेत्रदान दूसरों को मुस्कुराने का मौका देता है। हम सभी को नेत्रदान करना चाहिए। डीसी ने कहा कि नेत्रदान को लेकर किसी प्रकार का संदेह मन में नहीं होना चाहिए। सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने कहा कि नेत्रदान हमारे समाज में आज भी जागरूकता के अभाव में बेहद कमजोर स्थिति में है। हम सभी को नेत्रदान करते हुए मानवता को एक ऊंचे पायदान पर ले जाकर स्थापित करना होगा। नेत्रदान के प्रति दूसरों को जागरुक करना भी हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में इच्छुक व्यक्तियों द्वारा नेत्रदान बंधक पत्र भी भरा गया। मौके पर डॉक्टर पैट्रिक टेटे, डॉ एसपी शर्मा, डॉ बीके पांडे, अजय कुमार, विनय कुमार रवि, हरियाली रितु कुमारी, निलेश कुमार, राजेश्वर महतो, लखनलाल मांझी, अलका सिन्हा, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप राम, नेहाल अख्तर, कमलेश साहू, शशि वर्मा, लाल सच्चिदानंद शाहदेव, शहनवाज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी