वज्रपात की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के धुर्वा मोड़ के पास गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 07:28 PM (IST)
वज्रपात की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
वज्रपात की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के धुर्वा मोड़ के पास गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई। इसके बाद किस्को थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि किस्को थाना क्षेत्र के नारी नवाडीह गांव निवासी स्व. हबीब अंसारी का पुत्र असगर अंसारी (55 वर्ष) ने घर के समीप घुर्वा मोड़ के समीप अपने मवेशियों को चरवाही के लिए छोड़ रखा था। बारिश के आसार देख कर असगर मवेशियों को लाने के लिए धुर्वा मोड़ के समीप गए हुए थे। तभी बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने असगर को गिरा पड़ा देखा तो तुरंत उन्हें परिजनों की सहायता से किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना किस्को थाना पुलिस को दी गई। किस्को थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर असगर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी