कुडू में शांति समिति की हुई बैठक

कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना परिसर में सोमवार को ईद को ले शांति समिति की बैठक सीओ रविश राज ¨सह की अध्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 09:25 PM (IST)
कुडू में शांति समिति की हुई बैठक
कुडू में शांति समिति की हुई बैठक

कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना परिसर में सोमवार को ईद को ले शांति समिति की बैठक सीओ रविश राज ¨सह की अध्यक्षता में हुई। इसमें ईद का त्योहार आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सीओ ने कहा कि भाईचारगी के साथ त्योहार मनाएं। त्योहार हमें एक-दूसरे के करीब लाता है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें। थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने अफवाहों से बचकर रहने, सामाजिक सरोकार की भावनाओं के अनुरूप क्रियाशील रहने की अपील लोगों से की। साथ ही किसी भी स्थिति में कानून हाथ में न लेकर स्थानीय प्रशासन को सूचित करने की बात कही। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सदरूल अंसारी, नवीन कुमार ¨टकू, ओमप्रकाश भारती, कलीम खान, शमीम अहमद खान, कलाम खान, सरफराज खान, डा. सोलामी होरो, तस्लीम खान, असलम खान, शमसुल अंसारी, ब्रजेश कुमार, पंचायत प्रतिनिधी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी